बरकट्ठा। बरकट्ठा डाकडीह में छठ महापर्व मनाने को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव ने किया. बैठक में छठ पूजा समिति का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष बजरंग कुमार साव, सचिव मिठू यादव, कोषाध्यक्ष अमर कुमार को चुना गया. जबकि कार्यकारिणी सदस्य में विजय यादव, पीताम्बर नायक, छत्रु प्रसाद, सुरेश राम, बाबू यादव, संतोष कुमार, कुंदन कुमार, मन्नू कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, अविनाश कुमार, अनिल राम, जागेश्वर कुमार, टिंकू कुमार, अनिल कुमार, रामु कुमार, दसरथ यादव, प्रकाश यादव, रामदेव यादव को रखा गया है. बैठक में घाट की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा उपाय और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई. ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा प्रदान की जाएगी और सामूहिक सहयोग से पर्व को सफल बनाया जाएगा. प्रशासनिक सहयोग के साथ स्थानीय लोगों की सहभागिता से उम्मीद है कि इस बार डाकडीह छठ घाट पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।
डाकडीह में छठ महापर्व को लेकर बैठक, श्रद्धा और भक्ति के माहौल में तैयारियां शुरू
On: October 24, 2025 6:32 PM
---Advertisement---




