Home झारखंड बिहार देश-विदेश खेल मनोरंजन राजनीति
---Advertisement---

राजस्थान से खाटू श्याम बाबा का अखंड ज्योत बरही पहुंचा, जियाडा प्रक्षेत्र में भव्य स्वागत

On: January 28, 2025 5:41 PM
Follow Us:
---Advertisement---

रामगढ़ में नव निर्मित खाटू श्याम मंदिर में होगा स्थापित, 3 से 7 फरवरी तक होगा कार्यक्रमIMG 20250128 WA0215 IMG 20250128 WA0212

समाचार अवलोकन। बरही

राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर से चला अखंड ज्योत एवं खाटू श्याम बाबा का शीश प्रतिमा रथ का मंगलवार को बरही आगमन पर गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया। अखंड ज्योत को रामगढ़ में नव निर्मित खाटू श्याम बाबा मंदिर में स्थापित किया जाएगा साथ ही उसी मंदिर में खाटू श्याम बाबा का शीश प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी। रामगढ़ जाने के दौरान जियाडा प्रक्षेत्र में अखंड ज्योत का रथ रुका। जे एस वी इंटरप्राइजेज परिवार एवं मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन की टीम द्वारा उनकी अगवानी की गई। उसके बाद गाजे बाजे के साथ अखंड ज्योत रथ को जेएसवी इंटरप्राइजेज परिसर में लाया गया। जहां जे एस वी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर राजीव अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, विकास अग्रवाल एवं सुमित कुमार ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पीके गर्ग, सचिव राजीव अग्रवाल, श्रेष्ठ के प्रोपराइटर रवि गरौडिया, पवन पुत्र स्टील प्लांट के बीके तिवारी, विकास छाबड़ा, राजा छाबड़ा , सुमित गर्ग ने भी पूजा अर्चना कर आरती की और सुख शांति की कामना की। रथ के साथ के चल रहे श्रद्धालुओं को स्वागत एवं सम्मान किया गया। पूजा अर्चना के बाद अखंड ज्योत को रामगढ़ के लिए रवाना किया। राजीव अग्रवाल ने बताया कि नव निर्मित खाटू श्याम मंदिर में अखंड ज्योत एवं प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 3 फरवरी को कलश यात्रा के साथ महायज्ञ का शुभारंभ होगा। समापन 7 फरवरी को महाभंडारा के साथ होगा। मौके पर अखंड ज्योत प्रभारी शिव कुमार अग्रवाल , महेश अग्रवाल, शंभू पटवारी, दीपक मेवाड़, ओम प्रकाश अग्रवाल, बलजीत प्रसाद, उदय कुमार सिंह, शिवांश कुमार, सुमित अग्रवाल, सागर राजगढ़िया, महेश गोयनका सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment