
चौपारण (हजारीबाग): हजारीबाग पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली। चौपारण थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक एम्बुलेंस से 43.650 किलो डोडा बरामद किया। जांच के दौरान वाहन में भारी मात्रा में डोडा मिलने से पुलिसकर्मी भी चौंक गए।
पुलिस के अनुसार, कार्रवाई के दौरान चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल एम्बुलेंस और डोडा दोनों को जब्त कर लिया गया है। तस्करों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है, क्योंकि जिस वाहन का इस्तेमाल लोगों की जान बचाने के लिए होना चाहिए, उसी का उपयोग नशे की तस्करी के लिए किया जा रहा है। इस तरह की घटनाएं समाज के लिए खतरनाक संकेत हैं।




