Home झारखंड बिहार देश-विदेश खेल मनोरंजन राजनीति
---Advertisement---

दारू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वारंटी अभियुक्त को भेजा गया न्यायिक हिरासत

On: December 21, 2025 5:54 PM
Follow Us:
---Advertisement---

दारू । दारू थाना प्रभारी इकबाल हुसैन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने दल-बल के साथ एक लंबे समय से फरार वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दारू कंप्लेन केस संख्या 3253/2022, धारा 138 एनआई एक्ट के तहत वारंटी अभियुक्त पंकज कुमार, पिता अमृत महतो, साकिन बड़का ईरगा, थाना दारू, जिला हजारीबाग को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी इकबाल हुसैन ने बताया कि उनका उद्देश्य थाना क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि दारू थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो, इसके लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। उन्होंने लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी अभियुक्तों से अपील की कि वे शीघ्र न्यायालय में आत्मसमर्पण कर कानूनी प्रक्रिया पूरी करें। थाना प्रभारी ने सख्त लहजे में कहा कि क्षेत्र में शांति भंग करने वाले, हुड़दंग मचाने वालों और कानून तोड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। दारू पुलिस ऐसे तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करती रहेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment