Home झारखंड बिहार देश-विदेश खेल मनोरंजन राजनीति
---Advertisement---

जाति विकास मंच सामाजिक संस्था ने जिला कार्यालय में धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

On: January 27, 2025 9:04 PM
Follow Us:
---Advertisement---

समाचार अवलोकन

धनबाद। हाड़ी जाति विकास मंच धनबाद जिला सामाजिक संस्था ने अपने कार्यालय प्रांगण धनसार में 76 गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर हाड़ी जाति विकास मंच धनबाद जिला नवनिर्वाचित अध्यक्ष डब्लू हाड़ी एवं उपाध्यक्ष सुभाष हाड़ी द्वारा संयुक्त रूप से झंडोतोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई, सभी ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर इस पावन अवसर की बधाई दिए । साथ ही कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित नन्हें मुन्हें बच्चों को चॉकलेट व बिस्कुट आदि चीजों का वितरण किया गया।नवनिर्वाचित अध्यक्ष डब्लू हाड़ी ने कहा कि इस देश को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब द्वारा लिखित संविधान रूपी ग्रंथ आज ही के दिन प्राप्त हुआ जिससे सभी प्रांत के लोग अपने सम्मान स्वाभिमान के साथ संयुक्त रूप से सामान्य अवसर में इस देश में रहने का अवसर मिला, यह देश के उन वीर जवानों शहीदों क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि भी है, हमारा देश पूरे विश्व में मानवता का एक विशेष परिचय मिला है इससे हम सदैव गौरवानविद होते आए हैं।धनबाद जिला उपाध्यक्ष सुभाष हाड़ी ने कहा कि हम सभी बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हम इस देश में जन्मे हैं जहां के मिट्टी को मां का दर्जा और पत्थर को भी पूजने का परंपरा है यह गंगा जमुना सभ्यता हमारे देश को अटूट धागे में पिरोए रखता जिसका मूल आधार यह संविधान है जिसे हम सभी स्वाभिमान से अपना हक अधिकार प्राप्त कर पाते हैं इसी क्षण के लिए हमारे देश के वीर शहीदों ने अपनी जान की आहुति देकर इस देश को आजाद कराया था सभी वीर जवानों को मेरा नमन।
जिला सचिव बच्चन हाड़ी ने कहा कि हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है जिसका मूल आधार हमारा देश का संविधान है निश्चित रूप से बाबा साहब ने हम पर एक ऋण छोड़ कर गए हैं ये तभी चुकता कर पाएंगे जब हम सर्व समाज सर्व धर्म सामान्य अवसर से समन्वय बनाकर इस देश को पुनः सोने की चिड़िया बनाने का संकल्प लेंगे हमारे देश के वीर जवानों ने जो देश के प्रति सोच रखते थे, आज वही मोहब्बत हम सभी को अपने देश के प्रति रखने की आवश्यकता है।मौके पर प्रकाश कुमार हरि, सोनू हरि, संतोष हरि, मानिक चंद हरि विजय हरि , राजू हरि, रवि हरि आदि सदस्य मौके पर उपस्थित थे ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment