नेत्र शल्य कक्ष का निर्माण एवं आवश्यक उपकरण कराया जा रहा है उपलब्ध
बरही अनुमंडलीय अस्पताल में अब से पूरे अनुमंडल के नेत्र मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन शुरू होगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इसमें बरही, चौपारण, बरकट्ठा, पदमा एवं चलकुसा सहित आस पास के नेत्र मरीज अपना मोतियाबिंद का ऑपरेशन अब करवा सकेंगे। मोतियाबिंद ऑपरेशन कक्ष को सुसज्जित किया जा रहा है। साथ ही जरूरी उपकरण उपलब्ध कराकर इंस्टॉल कराने की प्रक्रिया चल रही है। जिसका जायजा लेने शनिवार सुबह सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उमेश प्रसाद बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जरूरी संसाधन की उपलब्धता की जांच की। उन्होंने डीएस डॉक्टर प्रकाश ज्ञानी को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने का निर्देश दिया ताकि मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने नेत्र जांच, मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जरूरी उपकरण एवं उसके इंस्टॉलेशन पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने नेत्र शल्य कक्ष तथा नेत्र विभाग की निरीक्षण की। बताया कि जल्द ही मोतियाबिंद का ऑपरेशन इस अनुमंडलीय अस्पताल में शुरू होगा। इसके लिए जरूरी जांच की व्यवस्था कर दी गई है। डीएस डॉक्टर प्रकाश ज्ञानी ने कहा कि बरही अनुमंडलीय अस्पताल में लगभग हर तरह का इलाज हो रहा है। मोतियाबिंद ऑपरेशन भी बेहतर तरीके से हो इसके लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है। मौके पर डॉ इंद्रजीत कुमार, डॉ अमन कुमार, नेत्र सहायक दीपक कुमार, मलेरिया इंस्पेक्टर मो इरशाद, एक्स-रे टेक्निशियन शैलेंद्र कुमार, ब्लड जांच टेक्निशियन मो शाहिद और प्रहलाद कुमार, विष्णु कुमार, आई सी टी सी टेक्नीशियन अनिता कुमारी आदि लोग उपस्थित थे।




