समाचार अवलोकन संवाददाता। बरही (हजारीबाग) प्रखंड अंतर्गत मलकोको पंचायत के रविदास टोला में जल मीनार का निर्माण कार्य पिछले 2 वर्षों से अधूरा पड़ा है। इसके कारण ग्रामीण शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे है। करीब दो वर्ष बीत जाने के बावजूद भी निर्माण कार्य नहीं हुआ पूरा। यहां लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। आधा-अधूरा बना जल मीनार का टंकी के लिए जमीन भी उपलब्ध कराया था। आलम यह है कि अप्रैल माह में ही भीषण गर्मी पड़ रही है। जिसके कारण कुएं भी सूखने लगे है। अगर काम इतना धीमी होगी तो इस साल भी शुद्ध पेयजल नहीं मिल पाएगी।
ग्रामीणों ने कहा कि इतनी धीमी गति से काम शुरू किया गया। उसके बावजूद भी इतने दिनों से इसे अधूरा ही छोड़ दिया गया है। जब जल मीनार का निर्माण कार्य शुरू हुआ तो ग्रामीणों के मन में एक उम्मीद जगी कि अब हम सभी को भी पीने के लिए स्वच्छ और शुद्ध पानी मिलेगा।
लेकिन गांव के ग्रामीण अब इंतजार करते-करते थक चुके हैं। इस संबंध में गांव के गुलाब दास ने बताया कि करीब दो वर्ष पहले जल मीनार का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। अब तक करीब दो वर्ष बीत चुके हैं, उसके बावजूद भी इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। कई बार ठेकेदार द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही पानी टंकी का निर्माण करा दिया जाएगा लेकिन वह भी सिर्फ कहने और सुनने की बात ही रह गई। अभी तक जल मीनार का निर्माण पूरा करने का कार्य अधूरा पड़ा है।
उन्होंने ने अविलंब जल मीनार का निर्माण पूरा कराने की मांग की है। ताकि सैकड़ों घरों के लोगों की प्यास बुझ सके। इस संबंध में पूछे जाने पर ठेकेदार अमर कुमार यादव ने बताया कि एक-दो दिनों के अंदर जल मीनार का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।