Home झारखंड बिहार देश-विदेश खेल मनोरंजन राजनीति
---Advertisement---

पर्यावरण संरक्षण समिति के तत्वावधान में साइकिल जागरूकता रैली आयोजित

On: October 6, 2025 3:50 PM
Follow Us:
---Advertisement---

स्वच्छ हवा, हरित धरा का दिया संदेश

20251006 154124हजारीबाग। पर्यावरण संरक्षण समिति के तत्वावधान में सोमवार को “पर्यावरण साइकिल जागरूकता रैली” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारीबाग उपायुक्त ने वन पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से कनहरी से दूधमटिया (टाटीझरिया) तक लगभग 25 किलोमीटर की दूरी तय कर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, युवा, सामाजिक संगठन तथा वन विभाग के कर्मी शामिल हुए। प्रतिभागियों ने “स्वच्छ हवा, हरित धरा” और “साइकिल चलाओ, प्रदूषण भगाओ” जैसे नारे लगाकर आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। रैली के उपरांत वन विभाग द्वारा नव निर्मित बायोडायवर्सिटी पार्क का भ्रमण कराया गया, जहां प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधों, औषधीय वनस्पतियों एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। अंत में वन अधिकारियों ने आमजनों से अपील की कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें तथा साइकिल जैसे पर्यावरण अनुकूल साधनों का उपयोग अपनाएं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment