62 लोगों की हुई जांच, परामर्श के साथ दवा का भी हुआ वितरण
झारखंड सरकार के निर्देशानुसार आदिवासी समाज से जुड़े लोगों के स्वास्थ्य एवं जनजातीय विकास के उद्देश्य से खोड़ाहार पंचायत के दौरवा प्राथमिक विद्यालय में विकास सह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। उदघाटन प्रमुख मनोज कुमार रजक, डीएस डॉ प्रकाश ज्ञानी, एम ओ संजय यादव मुखिया प्रतिनिधि खिरोधर यादव ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। शिविर में आदिवासी समाज से जुड़े जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही आदिम जनजाति के विकास के लिए झारखंड सरकारी की विकास योजनाओं का लाभ दिया गया। मौके पर डीएस डॉ प्रकाश ज्ञानी के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया। जहां कुल 62 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में आए मरीजों को बीपी, शुगर, एचआईवी,मलेरिया, कैंसर सहित अन्य कई तरह की जांच कर इलाज किया गया और जरूरत के अनुसार परामर्श एवं दवा भी दिया गया। जांच का कार्य एवं शिविर को सफल बनाने में डीएस डॉ प्रकाश ज्ञानी के अलावा डॉक्टर अमन कुमार, अनीता कुमारी, गौतम कुमार, कादम्बनी दुबे, एच एम सुधांशु कुमार आदि ने सहयोग किया।




