दारू (हजारीबाग): छठ महापर्व के पावन अवसर पर दारू प्रखंड के ग्राम जिनगा में इस वर्ष एक ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है। वाराणसी की प्रसिद्ध श्री नारायण गंगा आरती टीम द्वारा जिनगा तालाब (शिव मंदिर के बगल में) में भव्य गंगा आरती कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बताया गया कि यह एक सुप्रसिद्ध टीम है, जो वाराणसी के दशाश्वमेध घाट की प्रसिद्ध गंगा आरती की थीम को देश के विभिन्न हिस्सों में प्रस्तुत करती रही है।अब वही अद्भुत दृश्य और आध्यात्मिक अनुभव ग्राम जिनगा में भी देखने को मिलेगा। ऐसा कार्यक्रम आमतौर पर वाराणसी के दशाश्वमेध घाट, हरिद्वार में हर की पौड़ी, प्रयागराज के संगम स्थल और कोलकाता के रामकृष्ण घाट में आयोजित होता है।इस बार यह दृश्य जिनगा में भी भव्य रूप से प्रस्तुत किया जाएगा।राजेंद्र राणा तथा उदय कुमार ने संयुक्त रूप से बताया जिनगा तालाब में 28 अक्टूबर 2025, मंगलवार को संध्या 6 बजे आरती प्रारंभ होगी। यह आरती सूर्यास्त के समय गंगा के पवित्र जल में एक अनूठा और मंत्रमुग्ध कर देने वाला दृश्य प्रस्तुत करेगी।कार्यक्रम से क्षेत्र का धार्मिक और सांस्कृतिक वातावरण भक्तिमय हो उठेगा। वही जिनगा ग्रामवासियों ने प्रखंड के सभी गांवों के श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे इसमें सम्मिलित होकर इसे सफल बनाने और इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने का अवसर न चूकें।
दारू प्रखंड के जिनगा में पहली बार वाराणसी की तर्ज पर भव्य गंगा आरती का आयोजन
On: October 24, 2025 2:37 PM
---Advertisement---




