संवाददाता बरही।बरही अनुमंडलीय अस्पताल की एएनएम संजू कुमारी सिंह की निधन पर उपाधीक्षक डॉ. प्रकाश ज्ञानी के नेतृत्व में अस्पताल परिसर में शोकसभा आयोजित की गई। इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी एवं अस्पताल के सभी कर्मियों ने मृतक के प्रति संवेदना व्यक्त की। विदित हो कि संजू कुमारी सिंह की निधन बुधवार को सड़क दुर्घटना में हो गई थी।