बरकट्ठा। रामनवमी महापर्व पर रामभक्तो ने राम जन्मोत्सवको लेकर रविवार को भव्य मोटरसाइकिल शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा दुर्गा पूजा शोभा समिति कि ओर से श्री राम जन्मोत्सव के दुर्गा मंदिर से शोभायात्रा निकलकर नगर भ्रमण करते हुए गोरहर थाना से होते हुए बरकट्ठा प्लस टू हाई स्कूल से वापस बाजार रोड़ होते हुए बुढ़िया माता मंदिर से पुनः वापस दुर्गा मंदिर बरकट्ठा में समन्न हुआ। रामनवमी के अवसर पर बरकट्ठा समेत विभिन्न गांवों के दुर्गामंदिरों में आकर्षक मूर्ति लाइट व लाउडस्पीकर लगाया गया है जहाँ भक्ति गीतों के धुन पर श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ रही है रामनवमी पूजा समिति व शोभा समिति के संयुक्त प्रयास से पूजा को सफल बनाने की कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है वही शोभायात्रा के दौरान मुख्य रूप से विधायक अमित कुमार यादव, जीप सदस्य कुमकुम देवी, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव, रामनवमी पूजा समिति अध्यक्ष रामखेलावन यादव, शोभा समिति अध्यक्ष सुरज मोदी, पंसस प्रतिनिधि संजय गुप्ता, जिला परिषद प्रतिनिधि सीके पांडेय, दीपक राणा, उपेन्द्र यादव,महेश चंद्रवंशी , उमेश यादव,सुमन गुप्ता, मिथलेश भारती, सुरेश राम, दर्शन सोनी, महेश मंडल, राज गुप्ता, रामजी मंडल, गुड्डू गुप्ता, दिलीप दास, बिट्टू मोदी, अशोक गुप्ता, मोनू मंडल, चंदन मोदी, उमेश मोदी, संजय साव, श्रीकांत पांडेय,फलजीत मंडल समेत बड़ी संख्या में रामभक्त शामिल हुए। वहीं प्रशासन की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा डूंगडूंग, अंचलाधिकारी श्रवण कुमार झा, बरकट्ठा थाना प्रभारी राजेश कुमार भोगता, गोरहर थाना प्रभारी सोनू कुमार, एसआई रतन शर्मा, एसआई गौतम उरांव पुलिस बल के साथ जूलुस के दौरान पुरी तरह मुस्तैद दिखे।