बरही (हजारीबाग) : बरही के बिजैया पंचायत अंतर्गत जंगल में जंगली हाथियों का झुंड पहुंचने से आसपास के ग्रामीणों लोग भयभीत हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को ही हाथियों का झुंड जंगल से निकल कर अचानक सड़क पर घूमते देखा गया। उसके बाद ग्रामीण भयभीत हो गए। बरही प्रखंड उप प्रमुख बिजैया निवासी देवलाल प्रसाद कुशवाहा, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मंसूर आलम, रवि कुशवाहा, चंद्रिका प्रसाद कुशवाहा आदि ग्रामीणों ने बताया कि झुंड में छोटे बड़े करीब 32 हाथी शामिल है। शुक्रवार को हाथियों का झुंड गुड़ियो बिजैया जंगल से निकलकर बैजलाडीह जंगल में शरण ले लिए हैं। इस संबंध में बरही वन विभाग को जानकारी दिया गया। समाचार लिखे जाने तक वन विभाग की टीम हाथियों के झुंड को भागने में जुटी है। वहीं ग्रामीणों को सुरक्षित और सचेत करने के लिए देर संध्या तक वन विभाग का अलाउंस गाड़ी घूमते हुए नजर आई।