Home झारखंड बिहार देश-विदेश खेल मनोरंजन राजनीति
---Advertisement---

झारखंड अंडर-19 टीम में बरही के प्रभात कुमार का चयन, लखनऊ में दिखाएंगे प्रतिभा

On: September 27, 2025 2:50 PM
Follow Us:
---Advertisement---

 

बरही प्रखंड के हरला गांव के प्रकाश यादव के पुत्र प्रभात कुमार ने अपनी मेहनत और लगन से झारखंड अंडर-19 पुरुष क्रिकेट टीम में जगह बना ली है। यह चयन न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे बरही और हजारीबाग जिले के लिए गर्व का क्षण है। प्रभात ने स्थानीय मैदानों से क्रिकेट की शुरुआत की और एचडीसीए व बरही स्पोर्ट्स एसोसिएशन से प्रशिक्षण लेकर अपनी प्रतिभा को निखारा। लगातार बेहतर प्रदर्शन के बल पर उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा और जेएससीए द्वारा जारी सूची में जगह बनाई। वीनू मांकड़ ट्रॉफी में करेंगे प्रतिनिधित्व
बीसीसीआई के डोमेस्टिक कैलेंडर के तहत 9 से 17 अक्टूबर तक लखनऊ में होने वाली वीनू मांकड़ ट्रॉफी में प्रभात झारखंड टीम की ओर से मैदान में उतरेंगे। वह बेहतरीन बल्लेबाज और शानदार फील्डर हैं, जिससे टीम को मजबूती मिलेगी। क्षेत्र में हर्ष का माहौल
प्रभात के चयन की खबर से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। सांसद मनीष जयसवाल, विधायक मनोज यादव, पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला समेत कई जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और समाजसेवियों ने उन्हें बधाई दी। एचडीसीए और बरही स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रभात की मेहनत अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है।


Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment