बरही(हजारीबाग)। शनिवार की रात बरही पंचायत के बेहराबाद व तेतरिया भंडारों गांव में जंगली हाथियों के झुंड के आने से ग्रामीण दहशत में हैं। शनिवार की रात हाथियों ने तेतरिया भंडार स्कूल की खिड़की तोड़कर चावल खा लिया, आंगनबाड़ी केंद्र की चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया और बेहरा बाद में एक दलित परिवार के घर को तोड़कर खाद्यान्न बर्बाद कर दिया । जिससे आसपास के ग्रामीण भयभीत हैं। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की रात हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर अचानक बेहरा बाद गांव में आ धमका और टिको रविदास के घर को ध्वस्त कर दिया तथा घर का खाद्यान्न व अन्य सामान बिखेर कर बर्बाद कर दिया, वहीं तेतरिया भंडारों में आंगनबाड़ी केंद्र की चहारदीवारी तोड़कर और स्कूल की खिड़की तोड़कर स्कूल में रखे मध्याह्न भोजन के दो क्विंटल चावल को खाकर और बर्बाद कर दिया। हाथियों द्वारा मचाए गए उत्पात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी व कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्हें जंगल से भगाया। हाथियों की संख्या 25-30 बताई गई है। वन विभाग की टीम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। वनकर्मी अपने स्तर से हाथियों के झुंड को भगाने में लगे हुए हैं। वनकर्मियों ने बताया कि हाथियों की संख्या के आगे वन विभाग के कर्मी कम पड़ रहे हैं, जिसके कारण हाथियों के झुंड को अपने क्षेत्र से भगाने में परेशानी हो रही है। हाथियों की संख्या अधिक होने के कारण वे कई भागों में बंट जाते हैं। फिलहाल हाथियों का झुंड बहेरा बाद, तेतरिया भंडार और बरिशाल गांव के जंगलों में डेरा जमाए हुए है। साथ ही ग्रामीणों से सुरक्षित और सतर्क रहने की अपील की गई।