बरही। बरकट्ठा के ग्रामीण डाॅक्टर से रंगदारी मांगने और घर पर खड़ी कार में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 6 आरोपियों को एसडीपीओ के नेतृत्व में बरकट्ठा और गोरहर पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। ग्राम घंघरी के रहने वाले गुलाम रब्बानी पिता स्व मो हुसैन से 30 अक्टूबर को मोबाइल से फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने 6 नवंबर को गुलाम रब्बानी के घर के पार्किंग में खड़ी वाहन में गोली चलाने की घटना को अंजाम दिया। घटना को लेकर बरकट्ठा थाना में 6 नवंबर 2025 को कांड संख्या 153/25 भादवि 308 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कांड के उद्भेदन के लिए बरही एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया जिसमें बरकट्ठा और गोरहर की पुलिस ने संयुक्त रूप से विभिन्न स्थानों पर छापामारी की। छापामारी के दौरान कांड में संलिप्त सभी अपराधकर्मियों को घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल एवं 8 जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ाये अपराधकर्मियों ने ने अपना अपना अपराध स्वीकार किया है। इसके पहले अपराधियों ने टाटीझरिया थाना क्षेत्र में पकड़ाये मोबाइल नंबर से ब्लैकमेल कर रंगदारी की मांग की थी। टाटीझरिया थाना में पकड़ाये अपराधकर्मियों के खिलाफ कांड संख्या 48/25 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों में नावेद खान उर्फ गोलू खान ग्राम बरकट्ठा, सलमान अंसारी ग्राम झुरझुरी अबुल अंसारी ग्राम कोनहरा कला, अफसर अंसारी ग्राम घंघरी, आलोक कुमार ग्राम बरकट्ठा और सत्यम कुमार ग्राम बेलकपी शामिल हैं। जब्त सामग्री: एक देशी पिस्टल, 8 जिंदा गोली, बजाज पल्सर बाइक और मोबाइल 6 पीस जब्त किया गया है। अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए बनी छापामारी दल में एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, थानाप्रभारी बरकट्ठा पंकज सिंदुरिया, थानाप्रभारी गोरहर नीतीश सिंह, बरकट्ठा के एसआई रत्न शर्मा, देवदत्त कुमार सिंह और बरकट्ठा और गोरहर की सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।
बरकट्ठा में रंगदारी मांगने और घर पर फायरिंग करने के सभी आरोपी गिरफतार
On: November 12, 2025 10:24 AM
---Advertisement---





