10 से 25 अगस्त तक फायलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम रहेगा जारी
बरकट्ठा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में रविवार को राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा प्रभारी डॉ रत्ना रानी व संचालन प्रकाश पंडित एवं पुरामल फाउंडेशन जे साही गुप्ता ने सयुंक्त रूप से की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमुख रेणु देवी,उपप्रमुख सुरजी देवी,बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, उपाध्यक्ष कुद्दुश अंसारी,डॉ जसीम,पंसस सह स्वास्थ्य मंत्री यूसुफ अंसारी आदि ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।इसमें सभी उपस्थित अतिथिगण समेत स्वास्थ्य कर्मियों ने फाइलेरिया रोधी दवा खिलाया गया।डॉ रत्ना रानी ने कहा यह फाइलेरिया उन्मूलन को सफल बनाने के लिए हमारी स्वास्थ्य कर्मी डोर टू डोर विजिट कर लोगो को फायलेरिया रोधी दवा खिलाएंगे।यह कार्यक्रम आज 10 अगस्त से शुरू हो गया जो 25 अगस्त तक चलेगा। फायलेरिया जिसे हाथी का पांव नामक रोग से जाना जाता है।यह एक लाइलाज बीमारी है।इस रोग से बचाव को लेकर लोगो को फायलेरिया की दवा खिलाने के लिए प्रेरित करना है।इस अवसर पर प्रमुख रेणु देवी फायलेरिया दवा खाकर सभी लोगो को दवा खाने का संदेश दिया।वहीं बताया गया कि दो वर्ष के बच्चे,गर्भवत्ती महिलाएं,गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को फाइलेरिया दवा नही खाना है।कार्यक्रम में बीपीएम एएनएम,सहिया दीदी समेत स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।