Home झारखंड बिहार देश-विदेश खेल मनोरंजन राजनीति
---Advertisement---

गांव-गांव से निकले अधिकारी, बरही के 10 युवाओं ने जेएसएससी सीजीएल पाई सफलता 

On: December 10, 2025 8:02 AM
Follow Us:
---Advertisement---

बरही के विभिन्न गांवों से 10 युवा सीजीएल की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अधिकारी बने हैं। बरही के डपोक, श्रीनगर, लठिया, कोल्हुआकला और गौरियाकरमा गांवों में युवाओं की सफलता पर हर्षोल्लास है। युवाओं ने ने केवल अपने माता पिता का बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन किया है। बरही के डपोक गांव के दिनेश यादव पिता रामदेव यादव सीजीएल की परीक्षा पास कर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी का पद पाया है। बरही के श्रीनगर गांव से दो युवाओं ने सीजीएल की परीक्षा पास की है। श्रीनगर गांव के सत्यम कुमार यादव पिता ईश्वर यादव एएसओ के पद पर चयनित हुए हैं। वहीं श्रीनगर गांव के अजय यादव पिता श्याम यादव का भी चयन एएसओ के पद पर हुआ है। बरही के कोल्हुआकला गांव के दीपक यादव पिता मणिलाल यादव का चयन भी एएसओ के पद पर हुआ है। बरही के गौरियाकरमा निवासी अशोक कुमार मेहता पिता बालेश्वर महतो सीजीएल की परीक्षा पास कर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का पद प्राप्त किया है। बरही के लठिया गांव के दो युवा सीजीएल की परीक्षा पास कर अधिकारी बने हैं। लठिया गांव के अजय यादव पिता स्व जगदीश यादव का चयन सीआई के पद पर हुआ है वहीं लठिया गांव के बबलु कुमार पिता किशुन यादव का चयन एएसओ के पद पर हुआ साथ ही दुलमहा निवासी कृष्णा राणा पिता डीलो राणा का चयन बीएसओ पद के लिए हुआ है जबकि खोड़ाहर पंचायत के कुंडवा निवासी अजय यादव पिता द्वारिका यादव का का चयन भी बीएसओ पद के लिए हुआ है। जबकि दुलमहा पंचायत के लखना निवासी प्रदीप यादव पिता राजेंद्र यादव का चयन एएसओ पद के लिए हुआ है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment