बरकट्ठा. बरकट्ठा पुलिस ने दो अवैध बालू लदा ट्रेक्टर को पकड़ा। मंगलवार शाम को थाना प्रभारी पंकज सिन्दुरिया ने कार्रवाई करते हुए कोनहारा कला गांव से महिंद्रा और न्यु हौलेंड कंपनी के बालू लदा दो ट्रेक्टर को पकड़कर थाना ले गये। मौके पर से न्यु हौलेंड ट्रेक्टर का चालक दीपक यादव पिता लक्ष्मण यादव ग्राम जतघघरा निवासी को पुलिस पकड़ लिया जबकि दुसरे ट्रेक्टर काइ चालक भागने में सफल रहा। इस बाबत एक ट्रैक्टर चालक ने बताया कि पुलिस के द्वारा उसी ट्रैक्टर को पकड़ा जाता है जिसका थाना में इंट्री नहीं होता है। जिस ट्रैक्टर का इंट्री होता है वह बड़े आराम से अवैध बालू ढो सकता है।
जानकारी हो कि बरकट्ठा थाना क्षेत्र से बालू तस्करी का कारोबार व्यापक पैमाने हो रही है। प्रखंड क्षेत्र के बराकर नदी घाट से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रेक्टर बालू खनन व परिवहन किया जा रहा है। जबकि एनजीटी के द्वारा बालू उठाव और परिवहन पर अक्तूबर माह तक पूर्ण रूप से रोक लगाया गया है. वहीं हजारीबाग उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी थाना प्रभारी और अंचल अधिकारी को अपने अपने क्षेत्र में कारोबार पर अंकुश लगाने का सख़्त निर्देश है. बावजूद प्रखंड क्षेत्र में रात दिन बालू तस्करी का काम बदस्तूर जारी है. जिससे स्थानीय पुलिस व प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न खड़ा करता है. इस बाबत बरकट्ठा थाना में कांड संख्या 131/25 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार दीपक यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस ने की कार्रवाई : अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त, एक चालक गिरफ्तार
On: October 8, 2025 5:16 PM
---Advertisement---





