बरही (हजारीबाग) : बरही प्रखंड परिसर स्थित बरही पूर्वी पंचायत भवन के पीछे गुरुवार की दोपहर में अधेड़ एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरही थाने की पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम बरही अनुमंडलीय पोस्टमार्टम हाउस में करवाने के बाद उसे हजारीबाग शीत गृह भेज दिया। इस बाबत बरही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आभाष कुमार ने बताया कि शव की पहचान के लिए लगातार प्रयास जारी है। ऐसे आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि व्यक्ति विक्षिप्त किस्म का था, जो आसपास घूमते – फिरते रहता था। शव की पहचान होते ही उनके परिजनों को सौंप दिया जायेगा। फिलहाल बरामद अज्ञात शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद जिसे पहचान के लिए 72 घंटों के लिए हजारीबाग के शीत गृह में रखा गया है।