
बरही (हजारीबाग) : वन विभाग की टीम ने बरही थाना क्षेत्र के बेंदगी गांव में अहले सुबह और रात्रि में अवैध तरीके से संचालित आरा मिल संचालन की गुप्त सूचना पर छापेमारी की। छापामारी टीम में आरसीएफ एके परमार, आरएफओ कमलेश कुमार सिंह समेत बरही फॉरेस्टर अमर आनंद सरस्वती और बरही, चौपारण वनविभाग की टीम शामिल रहा। बताया गया कि बेंदगी गांव में दो अलग अलग जगह छापामारी हुई। रात्रि में छापामारी दौरान एक आरा मिल के साथ करीब 100 सेफ्टी लकड़ी का बोटा भी जब्त किया गया। बेदगी गांव में ही गुरुवार को अहले सुबह भी दूसरे स्थान पर भी अवैध आरा मिल संचालक की सूचना पर छापामारी हुई। जहां एक डीजल पंप, करीब 40 फीट लोहे की पत्ती, 133 पीस चिरान पटरा, अलग-अलग प्रजाति के 23 पीस बोटा, करीब 60 किलो कुन्नी बरामद किया गया। हालांकि मौके पर किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। संचालक अज्ञात बताया जा रहा है। विभाग के लोगों ने बताया कि यह किसकी आरा मिल और लकड़ी है अभी तक उन्हें जानकारी नहीं मिली है। मामले की छानबीन जारी है।
वन विभाग छापामारी कर किया एक आरा मिल, उपकरण और लकड़ी जब्त
On: May 15, 2025 9:10 PM
---Advertisement---





