Home झारखंड बिहार देश-विदेश खेल मनोरंजन राजनीति
---Advertisement---

करियातपुर चोरी कांड का खुलासा, पिकअप में लदा साउंड एवं लाइट सिस्टम बरामद के साथ आरोपी गिरफ्तार

On: December 7, 2025 5:47 PM
Follow Us:
---Advertisement---

IMG 20251207 WA0029बरही। बीते 11 सितम्बर बरही थाना क्षेत्र के करियातपुर से राजेश भगत के साउंड, लाइट सिस्टम एवं जरनेटर लदा पिकअप वैन की चोरी की घटना को लेकर राजेश भगत ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बरही थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था। आवेदन के आधार पर बरही थाना पुलिस ने बरही थाना कांड संख्या 337/25 का मामला दर्ज किया। बरही पुलिस ने मामले को गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए एसडीपीओ बरही के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। मामले को उद्भेदन को लेकर एसआईटी टीम ने द्वारा आसूचना संकलन, विश्वसनीय गुप्तचर, सीसीटीवी फुटेज इत्यादि के सहयोग से कार्रवाई करते हुए घटना मे चोरी गये महिन्द्र पिकअप नं जेएच 12ए7419 को बरामद करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। गिरफ्तार अपराधियों में सुतीज कुमार सिंह उर्फ़ शिवा उम्र 22 वर्ष पिता जगदीश सिंह ग्राम बोनादाग टोल कोलाकुलबुदा थान चंदवारा तथा प्रकाश कुमार पिता स्व० अमृत साव रोहनियाटांड थाना तिलैया दोनो जिला कोडरमा को गिरफ्तार कर 29 सितबर 25 को न्यायिक हिसरात में भेजा में सफलता हासिल की थी। इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान करते हुए गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम द्वारा लगातार छापामारी की जा रही थी। इस दौरान 6 दिसंबर 25 की रात्रि में गुप्त सूचना के आधार पर तिलैया डैम ओपी के सहयोग से कांड में संलिप्त आप्राथमिकि अभियुक्त उदय कुमार उर्फ कृष्णा पिता मोगल रविदास उर्फ श्याम रविदास ग्राम बडकी घमराईय थाना तिलैयाडैम ओपी जिला हजारीबाग के निशानदेह पर मे चोरी गये जेनरेटर एवं साउण्ड सिस्टम को 7 दिसंबर को अभियुक्त उदय कुमार के घर के अन्दर मिट्टी में कुछ समान को गाड़ा दिया था। जिससे बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी है। बरामद सामान में स्वाराज कंपनी के 10 केबी का जरनेटर, जरनेटर का खुला हुआ पार्ट्स, पी ओडियो के तीन स्टिकर, स्टिडीयो मास्टर का एक स्पीकर, टुउटर दो पीस, पलिटिना कंपनी का बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 12-3455 शामिल है। छापामारी दल में बरही महिला थाना प्रभारी पु.अनि किरण कच्छप, पुअनि मृत्युंजय कुमार, पु.अनि सुमित साव,पुअनि बादल कुमार हेम्ब्रम सभी बरही थाना एवं बरही थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment