बरकट्ठा: थाना क्षेत्र के कपका गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बाबत सीताराम मंडल पिता लोचन महतो ग्राम कपका निवासी ने थाना में लिखित आवेदन दिया। आवेदन में लिखा कि मैं और मेरी पत्नी बबीता देवी अपने जमीन पर काम कर रहे थे, इसी दौरान गांव के ही प्रकाश महतो पिता लोचन महतो, प्रेमदीप मंडल, पंकज मंडल दोनों पिता प्रकाश महतो, कैलसा देवी पति प्रकाश महतो, प्रेमदीप की पत्नी अपने हाथों में लाठी और टांगी लेकर आए और बोले जमीन पर काम क्यों कर रहा है। हमने कहा कि मेरा जमीन है उसको बराबर कर रहे हैं। इतने पर उक्त सभी लोगों ने भद्दी भद्दी गालियां देने लगे और इट फेंक कर मारने लगे। इसी दौरान प्रकाश महतो अपने हाथ में टांगी लिया था उससे मेरे सर पर वार कर दिया और लहुलुहान हो कर गिर पड़ा। इतने में मेरी पत्नी बबीता देवी बचाने पहुंची तो उसे भी टांगी से मारकर लहुलुहान कर दिया। अगल बगल के लोग जब बचाने दौड़े तो प्रेमदीप मंडल ने मेरी पत्नी की गले से सोने का चेन खिंच लिया। आवेदन में लिखा कि प्रेमदीप मंडल ब्राउन शुगर बेचने और साइबर अपराध में लिप्त है। आवेदन मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
भूमि विवाद में पति-पत्नी पर धारदार हथियार से हमला, दोनों गंभीर रूप से घायल
On: October 8, 2025 5:28 PM
---Advertisement---




