समाचार अवलोकन: संवाददाता
बरही (हजारीबाग) : हजारीबाग पश्चिमी वन प्रमंडल पदाधिकारी मौन प्रकाश के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने गोरहर थाना अंतर्गत जीटी रोड पर एक बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान एक लग्जरी कार (संख्या एमएच 05 बीएस 5280) से अंतरराज्यीय स्तर पर पक्षियों का कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को धर दबोचते हुए 112 रंग – बिरंगे काफी खूबसूरत और विलुप्त के कगार पर पहुंच चुके पक्षियों को बरामद किया है। इनमें विलुप्ति की कगार पर पहुंच रहे ओरिएंटल पाइड हॉर्नबिल समेत कई प्रजातियों के पक्षी शामिल हैं। पक्षी संरक्षण की दिशा में भी यह करवाई काफी सराहनीय है। वन विभाग के अनुसार ये सभी पक्षी बंगाल से बेंगलुरु तस्करी के लिए कार से ले जाए जा रहे थे। गुप्त सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम स्थानीय थाने के साथ सक्रिय हो गई। करवाई में महाराष्ट्र के वेस्ट किरार ग्राम निवासी विनोद गणपत माने को धर दबोचा गया। उसके खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। बताया जाता है कि इस कार्य में अंतरराज्यीय स्तर का कोई गिरोह संलिप्त हो सकता है। जिसकी जांच में वन विभाग जुटी है। इस सफलता पूर्ण कार्रवाई में डीएफओ मौन प्रकाश, प्रशिक्षु आईएफएस मोहित बंसल, वाइल्डलाइफ प्रमंडल अधिकारी, बरही व चौपारण प्रक्षेत्र के वनकर्मी व गोरहर थाना प्रभारी आदि दल बल के साथ शामिल थे। छापामारी दल का नेतृत्व किए डीएफओ मौन प्रकाश ने बताया कि एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं इस कार्य में संलिप्त अन्य लोगों की जांच व तलाश जारी है। बरामद पक्षियों को फिलहाल बरही वन विभाग कार्यालय में आहार की व्यवस्था के साथ सुरक्षित रखा गया है। मामले की गंभीरता साथ छानबीन जारी है।
कोलकाता जूलॉजिकल पार्क भेजे जाएंगे : बरही वन विभाग द्वारा बरामद किए गए इन विदेशी पक्षियों की कीमत प्रति जोड़ा दस हजार से दो लाख रुपये तक बताई जा रही है। इनमें हार्नबिल सबसे महंगी प्रजाति है, जिसकी महानगरों में सबसे अधिक मांग रहती है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय पक्षियों से खतरा होने के कारण इन विदेशी पक्षियों को खुले आकाश में नहीं छोड़ा जाएगा। सभी पक्षियों को कोलकाता जूलॉजिकल पार्क भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं ब्रीड का सत्यापन कर रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी जाएगी। फिलहाल वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
कैसा होता है ओरिएंटल पाइड हॉर्नबिल : जानकारी के अनुसार ओरिएंटल पाइड हॉर्नबिल मध्यम आकार का आकर्षक पक्षी है। इसकी लंबाई लगभग 55 से 60 सेंटीमीटर तक होती है। काले व हरे रंग के पंखों, सफेद पेट और बड़ी चोंच वाला यह पक्षी अपनी अनोखी बनावट के लिए जाना जाता है। जानकारों का माने तो नर की चोंच पीली होती है, आधार काला और आंखें लाल, जबकि मादा की चोंच पीली-भूरी व आंखें भूरी होती हैं। यह मुख्य रूप से यह फलभक्षी है। लेकिन कीड़े-मकोड़े, छोटे जीव, सरीसृप व पक्षियों के अंडे भी खाता है। शोरगुल करने वाले और सामाजिक स्वभाव के कारण यह अक्सर समूहों में नजर आता है। दक्षिण-पूर्व एशिया के जंगलों में पाया जाने वाला यह पक्षी भारत के कुछ हिस्सों में भी देखा जाता है। वन विभाग की यह कार्रवाई पक्षी संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।




