पलामू। बुधवार को पुलिस अधीक्षक महोदया, पलामू को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सतबरवा थाना क्षेत्र के पोलपोल अंतर्गत सोनपुरवा में एक नीले रंग की मारुति सुजुकी 800 कार (संख्या – JH09 B 8094) से आगामी दुर्गा पूजा के लिए अवैध रूप से विदेशी शराब की ढुलाई की जा रही है।
सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एक विशेष दल का गठन किया गया। जब दल सोनपुरवा पहुँचा तो संदिग्ध कार पुलिस को देखकर भागने लगी। पुलिस ने पीछा कर घेराबंदी की और गाड़ी को रोक लिया। तलाशी नियमों का पालन करते हुए जांच की गई तो कार से 25 पेटी (कुल 300 बोतल) ROYAL GOLD CUP Extra Smooth Whisky Special Reserve (750 एमएल प्रति बोतल, कुल 225 लीटर) बरामद की गई।
गाड़ी चालक से कागजात मांगे गए, लेकिन वह कोई भी कागजात या संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं कर सका। मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान:
शिव शंकर यादव, उम्र लगभग 26 वर्ष, पिता – राधे श्याम यादव, निवासी – सोनपुरवा, थाना – सतबरवा, जिला – पलामू।
इस संबंध में सतबरवा थाना कांड संख्या 97/25, दिनांक 24/09/2025, धारा 275/292 भा.दं.वि. एवं 47(A) एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जप्त सामान:
25 पेटी ROYAL GOLD CUP Extra Smooth Whisky (कुल 300 बोतल, 225 लीटर)।
छापामारी दल:
1. पु.अ.नि. प्रदीप कुमार, सतबरवा थाना
2. हवलदार रामस्वरूप यादव
3. आ. 832 दीपक कुमार शुक्ला
4. आ. 1569 गणेश यादव
5. आ. 628 शंकर राम
साथ ही चारों आर्म्स गार्ड, सतबरवा थाना।पुलिस का कहना है कि आगामी दुर्गा पूजा के मद्देनज़र इस तरह की अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी।




