बरही प्रखंड मुख्यालय, करियातपुर सहित अन्य क्षेत्र के बाजार धनतेरस को लेकर सजकर तैयार है। दुकानदार भी नए-नए ऑफर तथा सामान लाकर ग्राहकों को लुभाने के प्रयास में हैं। दूसरी तरफ जीएसटी में भी कटौती होने के कारण अच्छी बिक्री की उम्मीद जतायी जा रही है। आभूषण व इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों की मानें तो पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बिक्री अधिक होने की उम्मीद है।करियातपुर के कुछ इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल ,टीवी फ्रिज, अलमीरा एवं बर्तन दुकानदारों ने बताया कि जीएसटी में कटौती के कारण इस धनतेरस में बिक्री बढने की संभावनाएं बढ़ी है । बताया कि इस वर्ष इलेक्ट्रॉनिक सामानों के दामों में गिरावट होने के कारण लोगों का झुकाव ज्यादा बढ़ा है। बताया कि लोग इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल फोन की बुकिंग अधिक करा रहे हैं। वहीं कुछ आभूषण दुकानदारों ने बताया कि सोने-चांदी के दामों में लगातार वृद्धि होने के कारण लग रहा था कि इस बार बिक्री कम होगी लेकिन पिछले वर्ष की तुलना में इस कुछ अधिक बिक्री होने की संभावना है। लोगों ने बताया कि लोग सोने-चांदी की ओर आकर्षित हो रहे हैं। उनका मानना है कि सोने-चांदी में निवेश करना उनके लिए अच्छा होगा. शायद इसलिए भी बुकिंग का प्रतिशत बढ़ा है। आभूषण दुकानदार संजीत सोनी ने बताया कि इस बार आभूषणों की बिक्री की उम्मीद है। दामों की बढ़ोतरी होने के कारण लोग सोना-चांदी के सामान को निवेश के रूप में देख रहे हैं। इधर, रेडियो विजन इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक रोहित केशरी ने बताया कि जीएसटी में कटौती के कारण लोगों का झुकाव इलेक्ट्रॉनिक सामानों की ओर बढ़ रहा है।




