कोबरा बटालियन और पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में चार जवान घायल, सर्च अभियान जारी
समाचार अवलोकन:बरकट्ठा/हजारीबाग
बरकट्ठा। हजारीबाग जिले के गोरहर थाना क्षेत्र के पातीतिरी गांव में झारखंड पुलिस एवं कोबरा बटालियन के साथ नक्सलियों में मुठभेड़ हुंई। इस नक्सल विरोधी अभियान में हजारीबाग पुलिस और कोबरा बटालियन 209 ने बड़ी सफलता हासिल की है। गोरहर थाना क्षेत्र के पातीतिरी गांव के लहरगोडा में रविवार देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इसमें भाकपा माओवादी केंद्रीय कमेटी का सदस्य और एक करोड़ का इनामी सहदेव सोरेन उर्फ प्रवेश समेत तीन नक्सली मार गिराए गए। मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें तीनों नक्सलियों के शव बरामद हुए। सुरक्षाबलों ने मौके से तीन एके-47 रायफल भी बरामद की हैं। इसे हजारीबाग पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। मारे गए नक्सलियों की पहचान सहदेव सोरेन उर्फ प्रवेश, केंद्रीय कमेटी सदस्य एक करोड़ का इनामी, रघुनाथ हेंब्रम झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी का सदस्य 25 लाख का इनामी, वीर सेन गंझू कमेटी सदस्य 10 लाख का इनामी शामिल है।
कार्रवाई के बाद हज़ारीबाग एसपी अंजनी अंजन, एसडीपीओ प्रशांत कुमार, प्रशिक्षु आईपीएस श्रुति अग्रवाल, सदर एसडीपीओ अमित आनंद आईपीएस, बरही एसडीपीओ अजित कुमार बिमल, एसडीओ जोहन टुड्डू, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी बिनोद कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर इमदाद अंसारी, बरकट्ठा थाना प्रभारी पंकज सिंदुरिया, गोरहर थाना प्रभारी नितिश कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। नक्सल कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया गया। अनुमंडलीय अस्पताल में कोबरा के घायलों का इलाज किया गया। इलाज कराने पहुंचे जवानों ने कहा कि मुझे टीम के पास पहुंचाओ…बचे नक्सलियों को मार गिराना है! घायल जवान अजय भौमिक घायल है। वहीं सुब्रतो विश्वास कोबरा 209 के पैर में गोली लगी है, जिसका प्राथमिक इलाज बरही अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया। दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। वहीं कोबरा के अन्य दो पदाधिकारी के घायल होने की सूचना हैं। जिसमें एसिस्टेंट कमान्डेंट श्रीधर जे 209 कोबरा व एसिस्टेंट कमान्डेंट अजय मल्लिक शामिल है। दोनों का इंट्री बरही अनुमंडलीय अस्पताल में कर दिया गया है, लेकिन इलाज के लिए दोनों पहुंचे नहीं हैं। घायल जवानों का इलाज कराने पुनि सह थाना प्रभारी बिनोद कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. प्रकाश ज्ञानी, पुलिस अवर निरीक्षक सुशील कुमार, हरेंद्र सिंह समेत कोबरा के पदाधिकारी मौजूद थे।




