बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कपका स्थित पीएम इंटरनेशनल स्कूल को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) न्यू दिल्ली द्वारा आधिकारिक मान्यता प्रदान की गई है। यह उपलब्धि विद्यालय और क्षेत्र दोनों के लिए ऐतिहासिक मानी जा रही है।विद्यालय के निदेशक सत्येंद्र प्रसाद ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पार्वती देवी, पिता तथा संस्था के अध्यक्ष लालधारी महतो को देते हुए कहा कि संस्था की शुरुआत 8 मई 2017 को हुई थी। आठ वर्षों की इस यात्रा में विद्यालय का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को संस्कारयुक्त एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना रहा है। विद्यालय में स्वच्छ वातावरण, प्रशिक्षित शिक्षक-शिक्षिकाएं, खेल का मैदान, आधुनिक खेल सामग्री, कंप्यूटर लैब, अत्याधुनिक लाइब्रेरी, विज्ञान प्रयोगशाला, मैथ्स लैब, तथा CWSN अनुकूल शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। वर्तमान में लगभग 850 से अधिक छात्र नई शिक्षा नीति के अनुरूपआधुनिक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। साथ ही विद्यालय सरकारी नियमों के तहत बीपीएल छात्रों एवं अनाथ बच्चों को निःशुल्क शिक्षा भी प्रदान कर रहा है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक वीरेंद्र प्रसाद, प्राचार्य दिनेश कुमार राम, प्रबंधक राजेश कुमार यादव, तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं की टीम बैजनाथ कुमार मंडल, शंभू कुमार शर्मा, नंदेव कुमार, पवन कुमार पंडित, वीरेंद्र कुमार यादव, पप्पू रविदास, चेतलाल रविदास, रवि कुमार, मनीता कुमारी, मानती कुमारी, शीला कुमारी, रीना कुमारी, सुशीला कुमारी, विनीता कुमारी, दिव्या कुमारी, प्रिया श्रीवास्तव, सुलेखा देवी, नेहा कुमारी और सरिता कुमारी की मेहनत से विद्यालय निरंतर सफलता के नए आयाम स्थापित कर रहा है।CBSE से मान्यता मिलने की खुशी में विद्यालय परिवार ने बोर्ड का आभार व्यक्त किया और निदेशक को बधाइयाँ दीं। इस उपलब्धि से कपका सहित पूरे बरकट्ठा क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है, क्योंकि अब बच्चों को स्थानीय स्तर पर ही राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
पीएम इंटरनेशनल स्कूल कपका को CBSE से मिली मान्यता, क्षेत्र में खुशी की लहर
On: December 7, 2025 5:36 PM
---Advertisement---




