बरही (हजारीबाग) : बरही थाना अंतर्गत तिलैया डैम से जुड़ा बेंदगी डैम के किनारे रविवार को करीब 40 वर्ष के एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया। वहीं शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि कुछ ग्रामीण डैम की ओर गए थे, अज्ञात व्यक्ति का शव डैम के किनारे तैरता देख, ग्रामीणों ने इसकी सूचना बरही थाने की पुलिस को दी। बरही थाने की पुलिस के सूचना पर मुक्तिधाम सेवा संस्थान के नीरज कुमार भी पहुंचे। नीरज कुमार के सहयोग से पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से शव को बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि शव की पहचान अभी तक नहीं है। मृत व्यक्ति की उम्र करीब 40 वर्ष की होगी। शव का पोस्टमार्टम के बाद उसकी पहचान के लिए हजारीबाग में शीतगृह में 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखा जाएगा। पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए उसकी शिनाख्त कर रही है साथ ही पुलिस मामले की हर बिंदु पर जांच पड़ताल करने में जुटी है।