Home झारखंड बिहार देश-विदेश खेल मनोरंजन राजनीति
---Advertisement---

18 जनवरी को प्रस्तावित कुम्हार अधिकार महासम्मेलन को लेकर तैयारी बैठक

On: December 21, 2025 6:14 PM
Follow Us:
---Advertisement---

झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ की ओर से आगामी 18 जनवरी को कुम्हार अधिकार महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन को लेकर जिला अध्यक्ष नरेंद्र प्रजापति के नेतृत्व में लगातार बैठकों की दौर जारी है। इसी कड़ी में चलकुशा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पलमा सूदन एवं बेडमकी में बैठक की गई। इस बैठक में उपस्थित लोगों ने महासम्मेलन में बढ़ चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नरेंद्र प्रजापति ने कहा कि प्रजापति समाज का अतीत गौरवशाली है। लेकिन आपसी एकजुटता नहीं रहने के कारण कुम्हार समाज को इग्नोर किया जाता रहा है। सामाजिक, राजनीतिक भागीदारी में हम पिछड़ते जा रहे हैं। हमलोगों को अपनी शक्ति को पहचानना होगा। अन्याय के विरुद्ध जंग छेड़ना समय की मांग है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कुम्हार अधिकार महासम्मेलन को सफल बनाने में सभी की भागीदारी होनी चाहिए। अपने समाज को आगे बढ़ाना हरेक सामाजिक कार्यकर्ता की पुनीत कर्तव्य होनी चाहिए। बैठक में जिला अध्यक्ष नरेंद्र प्रजापति, ज़िला उपाध्यक्ष लीलाधन प्रजापति, संगठन मंत्री शिव प्रजापति, कोषाध्यक्ष बीरेन्द्र प्रजापति सहित कई लोग मौजूद रहे ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment