Home झारखंड बिहार देश-विदेश खेल मनोरंजन राजनीति
---Advertisement---

शादी का झांसा देकर नाबालिग का यौन शोषण, फिर गर्भपात, अब इनकार

On: April 18, 2025 9:00 PM
Follow Us:
---Advertisement---

बरही (हजारीबाग) : बरही थाना अंतर्गत एक गांव की 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर और दवा देकर गर्भपात कराने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नाबालिग लड़की ने अपनी ही जाति के एक युवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। इसके बाद वह गर्भवती हो गई। जब उसने इसकी जानकारी युवक को दी तो युवक ने उसके गर्भ में पल रहे नौ माह के बच्चे को गर्भपात कराने की दवा दे दी। जिससे उसने मृत बच्चे को जन्म दिया। अब युवक उससे शादी करने से साफ इनकार कर रहा है। इस संबंध में नाबालिग लड़की ने बरही महिला थाने में आवेदन देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, युवक का कहना है कि उसके खिलाफ झूठा आरोप लगाया जा रहा है, उसका नाबालिग से कोई संबंध नहीं रहा है और लड़की के गर्भ में पल रहा बच्चा उसका नहीं है। क्या कहते हैं बरही एसडीपीओ: उक्त मामले के संबंध में पूछे जाने पर बरही एसडीपीओ अजीत कुमार बिमल ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर बरही महिला थाना में युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मृत नवजात शिशु का पोस्टमार्टम गुरुवार को हजारीबाग सदर अस्पताल में कराया गया। आरोपी युवक की तलाश जारी है, अगर युवक मिल जाता है तो उसका डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा। पुलिस मामले के हर पहलू की जांच व छानबीन कर रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment