घर में अंतिम संस्कार करने से मना करने पर चतरो के ग्रामीण एवं परिजन के बीच मारपीट
इंस्पेक्टर ने संभाला मोर्चा, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ चतरो
समाचार अवलोकन : बरही
चतरो में 21 वर्षीय विवाहिता प्रीति कुमारी की हत्या के बाद से ही मामला पूरा गर्म है। मृतिका के परिजनों में काफी गुस्सा दिख रहा है। मृतिका के परिजन शव को लेकर मंगलवार सुबह चतरो स्थित मृतिका के घर पहुंचे और मृतिका के ससुराल के घर के आंगन में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। शमशान के जगह घर में ही शव को जलाने से चतरो के कुछ ग्रामीणों ने मना किया और समझाने का प्रयास किया। बताया की सामने मंदिर है। घर में शव को जलाना सही नही है। इससे परिजन नाराज हो गए और कहासुनी शुरू हो गई। कहासुनी के बाद मामला बढ़ा और दोनो तरफ से मार पीट होने लगी। जिसमें गांव के दर्जनों महिला एवं पुरुष से घायल हो गए। घायलों में महावीर गोप, फूली महतो, रामचंद्र यादव, महेंद्र यादव, विनोद यादव, नितेश चौधरी, सुमंती देवी एवं काली देवी से घायल हो गए। जिनका इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया।
वहीं घटना की सूचना पाकर बरही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आभाष कुमार अपने दल – बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने घटना की जानकारी ली। ग्रामीणों ने आपबीती सुनाई। वहीं थाना प्रभारी आभाष कुमार ने चतरो में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला से अतिरिक्त पुलिस बल बुलवाकर तैनात कर दिया। जिसके बाद चतरो पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। वहीं मौके पर मौजूद बरही मुखिया संघ अध्यक्ष सह स्थानीय मुखिया विजय यादव ने बताया कि मृतक के परिजनों के साथ बैठकर अंतिम संस्कार की बात चल ही रही थी कि कुछ उपद्रवियों ने हंगामा शुरू कर दिया। ज्ञात हो की दो सितंबर को सुबह मृतिका प्रीति कुमारी की शव गांव में ही एक पानी भरे गड्ढे से बरामद किया गया था। जिसमे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। इस मामले में मृतिका के पिता के आवेदन पर पति सहित उनके घर वालों पर केस किया गया है। इसमें पति अजीत यादव को जेल भेज दिया गया है।