समाचार अवलोकन। बरही
स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय बरही में अटल विचार मंच की ओर से मंच के सक्रिय सदस्य शंभू माली के पुत्र एवं स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय के सहायक केयर टेकर रहे अमिताभ माली का प्रथम पुण्य तिथि मनाई गई । इस अवसर पर अटल विचार मंच सहित शंभू माली के परिजन मौजूद रहे । पुण्य तिथि कार्यक्रम के शुभारंभ अटल विचार मंच के पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह एवं राजेंद्र स्वर्णकार ने सर्वप्रथम अमिताभ माली के चित्र पर पुष्प अर्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया । उसके बाद बारी-बारी से उपस्थित सभी सदस्यों ने स्वर्गीय अमिताभ माली के चित्र पर पुष्प अर्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया । ज्ञात हो कि पिछले साल 17 नवंबर को ही गया रोड में सड़क दुर्घटना में अमिताभ माली की मौत हो गई थी। अमिताभ माली स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय में सहायक केयर टक्कर के तौर पर कार्य करते थे। मौके पर उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय अमिताभ माली के आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। मौके पर शैलेंद्र सिंहा, राजेंद्र स्वर्णकार, शंभू माली, प्रदीप माली, प्रमोद विश्वकर्मा, बिपिन बिहारी पांडेय, कृष्ण प्रजापति, राम पदार्थ शर्मा, सुरेंद्र निषाद सहित कई लोग मौजूद रहे।