Home झारखंड बिहार देश-विदेश खेल मनोरंजन राजनीति
---Advertisement---

मंईंयां सम्मान योजना का पोर्टल फेल, बरही में 9384 महिलाएँ का आवेदन लटके

On: December 6, 2025 6:06 PM
Follow Us:
---Advertisement---

बरही (हजारीबाग): आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायतों में लगे शिविर में सबसे अधिक आवेदन महिलाओं ने मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना के लिए दिया था। लेकिन मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना का पोर्टल खुला ही नहीं। बरही के सभी 20 पंचायतों से प्राप्त 9384 महिलाओं के मंईंयां सम्मान योजना के आवेदन अधर में लटक गए हैं। 18 नवंबर से बरही प्रखंड के सभी 20 पंचायतों में शिविर लगाए गए थे। लेकिन मंईंयां सम्मान योजना के लाभुकों को निराशा हाथ लगी। मंईंयां सम्मान योजना के लिए पंचायतवार आवेदन करने वालों में बरही पूर्वी पंचायत के 310, धनवार के 468, करियातपुर के 419, रानीचुआं के 370, बसरिया के 504, बरसोत के 385, कोनरा के 485, केदारुत के 405, खोड़ाहार के 468, रसोईया धमना के 510, दुलमाहा के 909, मलकोको के 434, विजैया के 651, डपोक के 642, बरही पश्चिमी के 347, ने बेंदगी के 313, गौरियाकरमा के 357, करसो के 393, भंडारों के 478 और कोल्हुआकला पंचायत के 538 लाभुकों ने मईया सम्मान योजना के लिए आवेदन दिया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment