बरही (हजारीबाग): लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर पंचमाधव-बसरिया छठ घाट का सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी जोहन टुडू एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। अधिकारियों ने घाट की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, लाइट व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही उन्होंने विधि-व्यवस्था बनाए रखने तथा सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। छठ महापर्व के अवसर पर दोनों अधिकारियों ने श्रद्धालुओं को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी। निरीक्षण के दौरान मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र गोप, राजेश यादव, विशेश्वर यादव, ओम प्रकाश, उपेंद्र राणा, राजेश कुमार, पिंटू कुमार, मंजीत कुमार, बिगन यादव, सुरेन्द्र ठाकुर समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।




