समाचार अवलोकन बरही।
बरही। बरही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चंदवारा प्रखंड के ग्राम पंचायत उरवां में डीवीसी और एनटीपीसी द्वारा डीवीसी फार्म उरवां में सोलर प्लांट लगाए जाने के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों ने बैठक कर 25 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया। समिति का संरक्षक महादेव राम, संयोजक कृष्णा यादव, अध्यक्ष मनोज पासवान, कोषाध्यक्ष सचिन शीतल यादव, एवं मीडिया प्रभारी मथुरा यादव को बनाया गया। साथ ही अल्टीमेटम दिया गया है कि अगर 5 तारीख तक हमारी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो 6 तारीख से अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी डीवीसी प्रबंधक की होगी। इस बैठक की अध्यक्षता मुखिया मनोज पासवान ने की तथा संचालन पंचायत समिति सदस्य रामविलास पासवान ने किया। इस बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य महादेव राम, पूर्व मुखिया वीरेंद्र, पासवान उपमुखिया रघु यादव, सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अनवर, देवनारायण शर्मा, मोती दास, कैलाश पासवान, विदेशी यादव, सुरेश यादव, सरजू रविदास, सीताराम रविदास, शीतल यादव, कैलाश यादव, मथुरा यादव, जयराम यादव, प्रकाश रविदास, जगदीश रविदास, संजय रविदास, अजय दीवाना, बजरंगी यादव, विक्की पांडे, पप्पू यादव, नागेश्वर रविदास, सुरेश यादव, रामदेव पासी, पवन यादव, मुख्तार साहब, राजेश दास, मौलवी साहेब, ईश्वर यादव, ईश्वर दास, राजू दास, बैजनाथ यादव, बिरजू यादव, बालकिशुन यादव, नंदू राणा, गणेश साव, महेंद्र मोदी, फुलवा देवी, अनिता देवी, किरण देवी, सतवा देवी, बसंती देवी, मुनिया देवी, लक्ष्मण सिंह, राजेंद्र शर्मा, संजय यादव, रेनू देवी, सबिया देवी, पार्वती देवी, दारो देवी, उर्मीला देवी, गीत देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।