Home झारखंड बिहार देश-विदेश खेल मनोरंजन राजनीति
---Advertisement---

बरही में तीन वाहनों की जोरदार टक्कर, एक चालक घायल

On: September 24, 2025 7:41 PM
Follow Us:
---Advertisement---

बरही (हजारीबाग): बरही थाना क्षेत्र के धीबियाडीह स्थित रिलायंस जियो पेट्रोल पंप के सामने बुधवार को तीन वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक कंटेनर, एक ट्रक और टेलर शामिल थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पेट्रोल पंप के सामने एक ट्रक खड़ी थी। तभी बरही से धनबाद की ओर जा रहा कंटेनर और धनबाद से बरही की ओर जा रहा दूसरा टेलर आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

हादसे में कंटेनर चालक शेरघाटी निवासी कंटेनर चालक प्रयाग चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए भेजा गया। गनीमत रही कि इस भीषण दुर्घटना में कोई बड़ा जनहानि नहीं हुई। इस घटना का कारण चालक का नींद में होना बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही बरही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात व्यवस्था को सामान्य कराया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment