बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बेलकप्पी सिमराटांड में सोमवार की रात एक व्यक्ति की मौत कुएं में डूबने से हो गईं. ग्राम सिमराटांड निवासी चंद्रा भुइयां 40 वर्ष पिता टेकलाल भुइयां का शव कुएं से बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि चंद्रा भुइयां अपने दोस्तों के साथ एक कुएं के उपर चबूतरा पर बैठा था. सोमवार की रात 7.30 बजे के करीब उसके अन्य साथी अपने अपने घर चले गये और चंद्रा भुइयां वहीं बैठा रह गया. कुछ देर बाद जब चंद्रा वहां दिखाई नही दिया तो परिजनों और ग्रामीणों को आशंका हुई. जब परिजनों ने कुएं के अंदर झांका तो चंद्रा भुइयां का शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया. इसके पश्चात लोगों ने रस्सी की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. गांव वाले जहां दीपावली की खुशियां मना रहे थे वहीं इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
DIWALI की रात बरकट्ठा में दर्दनाक हादसा : कुएं में डूबने से एक व्यक्ति की मौत, गांव में छाया मातम
On: October 21, 2025 6:46 PM
---Advertisement---




