समाचार अवलोकन बरही।
बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत अनुमंडलीय अस्पताल के सामने दो बाइकों में टक्कर हो गई, जिसमें एक बाइक सवार घायल हो गया। आसपास के ग्रामीणों ने घायल को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हजारीबाग रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान बरही धोबीटोला निवासी के नरेश साव 62 वर्ष पिता स्व. बंसी साव के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बाइक थाना की ओर से आ रही थी और दूसरी बाइक सड़क पार कर रही थी, इसी दौरान यह घटना घटी।