बरही प्रखंड के करियातपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा के पास गुरुवार दोपहर झपटमारी की बड़ी वारदात सामने आई है। बैंक से 50 हजार रुपये निकालकर घर लौट रही 50 वर्षीय महिला से अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने थैला छीन लिया और फरार हो गए। पीड़ित महिला, धनवार गांव निवासी, ने बताया कि वह बैंक ऑफ इंडिया करियातपुर शाखा से रुपये निकालकर पैदल अपने घर जा रही थी। इसी दौरान दुधपनीयां गांव के पास प्रकाश साव के घर के सामने हेलमेट पहने दो युवक बाइक पर पहुंचे और महिला के हाथ से रुपये से भरा थैला झपटकर तेजी से भाग निकले। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे और बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन तब तक आरोपी मौका पाकर फरार हो चुके थे। घटना के बाद महिला रोने लगी और ग्रामीणों ने उसे संभाला।
पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़िता ने बताया कि वह चोरी की इस घटना को लेकर बरही थाना में आवेदन देने जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बैंक से घर लौट रही महिला का थैला झपटकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश, 50 हजार रुपये की लूट
On: December 11, 2025 9:23 PM
---Advertisement---




