Home झारखंड बिहार देश-विदेश खेल मनोरंजन राजनीति
---Advertisement---

लारहो में बेकाबू ट्रैक्टर पुलिया से गिरा, चार किशोर गंभीर, सड़क निर्माण में अनियमितता पर उठे सवा

On: September 20, 2025 6:55 PM
Follow Us:
Oplus_16908288
---Advertisement---

बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम लारहो में बेकाबू ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिरने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना शनिवार की सुबह 10 बजे के करीब चेचकप्पी गांव से ईटा खाली कर केवालु लौटने के दौरान दुर्घटना हुई. हादसे में ग्राम केवालु निवासी ट्रैक्टर चालक सह मालिक का पुत्र पवन साव 14 वर्ष पिता महेश साव, नीरज कुमार सिंह 15 वर्ष पिता प्रसादी सिंह, सतीश कुमार सिंह 15 वर्ष पिता महेश सिंह तथा आकाश कुमार सिंह 13 वर्ष पिता नागेश्वर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही मुखिया रीता देवी एवं समाजसेवी डेगलाल साव ने अपनी एम्बुलेंस गाड़ी से सभी घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा ले जाकर भर्ती कराया. जहां से चिकित्सक ने सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया. डेगलाल साव ने बताया कि अभी हाल ही में बरकट्ठा से रौशा तक सड़क का निर्माण किया गया है. जिसमें ठिकेदार के द्वारा सड़क को सीधा नहीं बनाकर घुमावदार करने के साथ साथ काफी अनियमितता बरती गई है. कार्य के दौरान ठिकेदार के द्वारा लारहो नदी के उपर पूर्व में बना रेलिंग को तोड़कर छोड़ दिया गया है. जिससे उक्त स्थान पर अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होते रहती है. मुखिया रीता देवी ने सड़क को सीधा कर नदी के उपर रेलिंग बनाने की मांग किया है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment