ब्रह्म विद्या विहंगम योग की सत्संग गोष्ठी का आयोजन
समाचार अवलोकन: बरही
बरही पटना रोड निवासी गुरु बहन समुंदरी देवी के आवास पर ब्रह्मा विद्या विहंगम योग द्वारा सत्संग प्रभारी कृष्णा गुप्ता के अध्यक्षता में सत्संग गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका संचालन शिक्षाविद् देवधारी प्रजापति ने किया। सत्संग में स्वगतगान, मंगलगान एवं माल्यार्पण सामूहिक रूप से किया गया। साथ ही उद्घोष कैलाश प्रसाद केशरी, ज्ञान गुदड़ी अनमोल राणा,स्वर्वेद पाठ सिदेश्वर गोस्वामी, भजन सुनीता देवी, कैलाश केशरी एवं चंद्रमोहन मिश्रा एवं प्रवचन उपेंद्र पांडेय एवं देवधारी प्रजापति ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान सत्संग प्रभारी कृष्णा गुप्ता ने बताया कि 18 सितंबर को संत प्रवर संत उत्तराधिकारी विज्ञानदेव महाराज जी का आगमन हजारीबाग होना है। जिसको लेकर उन्होंने सभी भाई – बहनों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील किया।बताया की सत्संग में किशोर उर्फ सत्येंद्र सिंह, चंद्रमोहन मिश्रा, सिद्धेश्वर गोस्वामी, अनमोल राणा, उपेंद्र पांडेय, कृष्णा प्रसाद एवं कैलाश प्रसाद केशरी, भीखू साव ,मुख्य रूप से मौजूद थे।