समाचार अवलोकन:संवाददाता। चंदवारा (कोडरमा/हजारीबाग): डीवीसी विस्थापित संघर्ष समिति, उरवां (कोडरमा एवं हजारीबाग) के बैनर तले चंदवारा प्रखंड के ग्राम पंचायत उरवां फार्म में जारी अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता मोती दास ने की जबकि संचालन शशीतल यादव ने किया। धरना को संबोधित करते हुए बरही के पूर्व विधायक प्रत्याशी कृष्णा यादव ने कहा कि डीवीसी विस्थापितों को लगभग 75 वर्षों से ठगा जा रहा है। जिला प्रशासन एवं डीवीसी प्रबंधन द्वारा विस्थापितों को आठ सूत्री मांगों पर लिखित आश्वासन दिए हुए छह माह से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक किसी भी मांग पर अमल नहीं किया गया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक प्रशासन व डीवीसी प्रबंधन विस्थापितों की मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं करते, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। कृष्णा यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि आंदोलन अब रुकने वाला नहीं है। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व मुखिया वीरेंद्र पासवान, सयैद अनवर, मथुरा यादव, बालकिशुन यादव, गुलाब यादव, बजरंगी यादव, बिरजू यादव, पप्पू दास, महेश यादव, दिलीप यादव, रेणु देवी, सबिया देवी, बसंती देवी, कंचन देवी, सुनीता देवी, रामसेवक यादव, कैलाश वर्मा, राजू दास, संजीत कुमार, रितलाल प्रसाद, रणदीप कुमार, छोटन यादव समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
डीवीसी प्रबंधन और प्रशासन को चेतावनी – मांगें पूरी करो वरना आंदोलन तेज़ होगा : युवा नेता कृष्णा यादव
On: September 15, 2025 4:08 PM
---Advertisement---




