हजारीबाग। झरपो पंचायत की बेटी आल्या परवीन ने माता–पिता का नाम रोशन कर यह साबित कर दिया कि लगन और मेहनत हो तो कोई भी सपना दूर नहीं।झरपो पंचायत के भुईयां टोली निवासी आल्या परवीन (उम्र 19 वर्ष), पिता रसीद मियां, का चयन भारतीय वायुसेना (Air Force) के वाई ग्रुप में हुआ है। चयन पत्र मिलते ही पूरे परिवार और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। रसीद मियां दिल्ली में एक प्राइवेट गाड़ी चालक के रूप में मेहनत कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। आर्थिक परिस्थिति प्रतिकूल होने के बावजूद उन्होंने कभी अपनी बेटी की पढ़ाई में कमी नहीं होने दी। मेहनत रंग लाई और आज आल्या परवीन इस मुकाम तक पहुंच गईं। आल्या की प्रारंभिक शिक्षा झरपो के नव प्राथमिक विद्यालय भुईयां टोली से हुई। मैट्रिक यूएन हाई स्कूल झरपो से पास किया और वर्तमान में वे सेंट कोलंबस कॉलेज, हजारीबाग में स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा हैं (सेमेस्टर-4)। आल्या परवीन ने अपने भाई शमीम अंसारी, मां अपशाना खातून, तथा अपने पहले शिक्षक धनेश्वर भुईयां को विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी सफलता में सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।उन्होंने कहा कि, “मेरी तरह हर बेटी अपने माता-पिता और शिक्षकों का नाम रोशन करे।” आल्या की सफलता ने पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है और स्थानीय लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
बुलंद हौसले और जज़्बे से हारी गरीबी, मजदूर किसान की बेटी का एयरफोर्स में चयन
On: December 10, 2025 10:29 AM
---Advertisement---




